टार्च नहीं देने से नाराज पिता ने कर दी पुत्र की हत्या
पुत्र के हत्या के मामले में आरोपी पिता गिरफ्तार,ग्राम अछोली का मामला
धमतरी. 3 जुलाई को प्रार्थी राजू यादव पिता ईतवारू राम यादव 30 वर्ष ग्राम अछोली थाना नगरी पुहचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 जुलाई की शाम करीबन 6-7 बजे उसके पिता ईतवारू राम यादव ग्राम अछोली निवासी ने उसके बड़े भाई राजेश यादव ग्राम अछोली को टार्च मांगने पर नहीं देने की बात पर नाराज होकर गुस्से में आकर हत्या करने के नियत से लकड़ी के डण्डा से सिर में मारकर प्राणघातक चोट पहुचाने से 2 जुलाई के रात्रि करीबन 12.00 बजे मृत्यु होने की रिपोर्ट पर थाना नगरी में मर्ग एवं धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। नगरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुये आरोपी ईतवारू राम यादव 65 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया हैं।उपरोक्त कार्यवाही में थाना नगरी से सउनि०श्रीराम पटेल, अनिल यदु, आर०पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, गौकरण नेताम, तरूण कोकिला का विशेष योगदान रहा ।