50 वर्ष की उम्र में नीलम जसूजा एडवोकेट बनी
धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा जीवन संगिनी 50 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन ,(एआईबीई)को पास कर एडवोकेट बन गई है। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय अपने ससुर आसुदामल जसूजा संस्थापक महेश क्लॉथ स्टोर्स को देते हुए कहा की उनके निरंतर मार्गदर्शन के कारण ही वो निरंतर कई वर्षों से लगातार पद कर हर वर्ष पास हो कर आगे बढ़ते रही। उन्होंने आगे कहा की मुझे अपने परिवार का भी हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहा ,आज उसी का नतीजा है की मैं एडवोकेट बन रही हूं। उनको बधाई देते हुए एडवोकेट गोपाल शर्मा, अमरचंद मिन्नी , जानकी शर्मा ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी,उपाध्यक्ष राम मंधान,रामू वाधवानी,धनराज लूनिया,प्रदेश सिंधी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा,प्रदेश महामंत्री भाजपा रामू रोहरा, संतोष तेजवानी,धमतरी सिंधी समाज के अध्यक्ष चंदू जसवानी ,अर्जुन जसवानी,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा,हरमीत होरा, नरेश जसूजा, शरद लोहाना,मोहन लालवानी,राजू लालवानी, रवि मुंजवानी,अमर मुलवानी, पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्रीदेवी चौबे, प्रोफेसर दुर्गेश प्रसाद,पंकज जैन तथा समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने बधाई दी है।