प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रांसगिक है-हरमीत होरा
ग्राम डोड़की में त्रि दिवसीय छग स्तरीय संगीतमय मानसगान व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन
धमतरी. समीपस्थ ग्राम डोड़की मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओम नवजागरण गणेशोत्सव समिति द्वारा त्रि दिवसीय छग स्तरीय भव्य संगीतमय मानसगान व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन किया गया । ग्रामवासियो के विशेष आमत्रंण पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के आवश्यक कार्यवश दिल्ली प्रवास के दौरान उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक मुख्य अतिथि के रूप ग्रामवासियो के बीच उपस्थित हुये । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व,ब्लाॅक अध्यक्ष पुनीत राम साहू ने की । वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे वसीम कुरैशी पूर्व उपा.जिकांक ,विशाल शर्मा ,संतोष सिन्हा ,अभिमन्यू सिन्हा ,नीलमणी साहू ,दयाराम साहू ,पप्पू गजेन्द्र ,सुरेन्द्र पांडेय ,राहुल बख्तानी ,सुमित जैन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि हरमीत होरा नेे कहा कि प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रांसगिक है ,उनके आदर्शो का पालन कर आदर्ष एव सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है । हमे रामकथा का वाचन एवं श्रवण के साथ साथ इसे आत्मसात् करना होगा तभी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी । इस अवसर पर चमन साहू ,गैंदलाल साहू ,तेजराम सिन्हा ,योगेश्वर देवांगन ,सुरेश सिन्हा ,हेमंत सिन्हा ,यशवंत ,राजेन्द्र सिन्हा ,खुबलाल साहू ,सोहन देवांगन ,सुदेश बांधे आदि उपस्थित थे।