समूह, संस्था, लाभार्थी सहित हर वर्ग से संपर्क का अभियान है गाँव चलो अभियान – संदीप शर्मा
भाजपा के वोट मे 10 प्रतिशत वृद्धि हमारा लक्ष्य - शशि पवार
शक्ति वंदन योजना से जुटायेंगे नारी शक्ति का समर्थन – प्रकाश बैस
नक्सल हमले मे शहीद जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नही जायेगी – कविंद्र
धमतरी। गाँव चलो अभियान एवं शक्ति वंदन योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि गाँव चलो – घर घर चलो अभियान समाज के प्रत्येक वर्ग से संपर्क का महाभियान है। इसके अंतर्गत गाँव- गाँव एवं वार्ड- वार्ड मे जाकर भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायेंगे और 2024 के आम चुनाव के लिए मोदी जी के पक्ष मे वातावरण बनाएंगे। इस दौरान सभी संस्थाएँ, समूह, गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति सभी से संपर्क करने की कार्ययोजना है। प्रत्येक गाँव मे भाजपा का कोई न कोई पदाधिकारी एक दिन का प्रवास करेगा और 24 घंटे जनता के बीच बितायेगा। जिलाध्यक्ष के रूप मे बैठक को संबोधित करते हुए ठाकुर शशि पवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ मे 10 प्रतिशत वोट वृद्धि का होगा और इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है । शक्ति वंदन योजना के जिला संयोजक के रूप मे प्रकाश बैस ने कहा कि इसके अंतर्गत स्व सहायता समूहों की महिलाएं, नव महिला मतदाता, कामकाजी महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित प्रत्येक वर्ग की महिलाओं से संपर्क का कार्यक्रम होगा। इसके लिये जिला, मंडल एवं ग्राम स्तर पर समितियाँ बनाई जा रही है।
बैठक के अंत मे नक्सल हमले मे शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी गयी। जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि ऐसे वीर जवानों की वजह से ही देश और प्रदेश सुरक्षित है, उन वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नही जायेगी। बैठक मे कमलेश ठोकने, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती चंद्रकला पटेल, श्रीमती श्यामा साहू, अविनाश दुबे, हेमंत माला, दमयंतिन साहू,नरेश सिन्हा, कैलाश सोनकर, विजय साहू, श्रवण मरकाम,मुरारी यादव, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, हरी साहू, भानु चंद्राकर ,मालक राम साहू , राजेश गोलछा, रोहिताश मिश्रा,संतोष कुमार सोनी, अभिनव मेघा वाले, डगेश सोनकर, मोनिका देवांगन, चंद्रकला साहू, झमित सिन्हा, दुर्गा अश्वनी साहू, भानुप्रिया साहू, दमयंती गजेंद्र ,रितु साहू, ईश्वरी नेताम,रूपाली ध्रुव, आराधना शुक्ला, हेमलता यादव ,मीना यादव, गीतेश्वरी साहू, सरिता आसाई,अनीता ध्रुव, निकेश कुमार, मन्नू लाल साहू , अंकालु राम नगरची, रामठगेश साहू, रामाधार साहू, छत्रपाल बैस, आशीष सिंह, सुरेंद्र चंद्राकर, राजेंद्र गोलछा ,मुरारी यदु विनोद पांडे आदि उपस्थित थे ।