Uncategorized
श्रेया गुप्ता ठाकुर ने जन्मदिन पर भर्रीपारा स्कूल के विद्यार्थियो को प्रदान की ड्राइंग, कॉपी और कलर सामाग्री
धमतरी. श्रेया गुप्ता ठाकुर के जन्मदिन पर नवीन प्राथमिक शाला भर्रीपारा के सभी विद्यार्थियों को श्रेया एवं परिवार द्वारा ड्राइंग कॉपी, कलर्स दिए गए। प्राचार्य श्रीमति संगीता सोनी ,रूपेश सोनबेर श्रीमति दुर्गासिंह, श्रीमति भगवती साहू, एवं गौरव लोहाना की मौजूदगी में बच्चो को उक्त सामाग्री प्रदान की गई।