चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले आदतन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। सूचना मिली कि एक व्यक्ति इतवारी बाजार चौक राममंदिर के पास धारदारनुमा बटंची चाकू लहराकर आम नागरिकों को एवं आस जगह के लोगों को अपने साथ में धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू को लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को द्वारा धमका रहा है। सूचना पर रवाना होकर गवाहों को साथ लेकर घटना स्थल इतवारी बाजार चौक राममंदिर के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ में लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देख कर आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त था तथा वे लोग इधर उधर भाग रहे थे। एक स्टील का धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू लहराने वाले उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवा नायक पिता अर्जुन नायक 25 वर्ष निवासी उडिय़ा पारा धमतरी का रहने वाला बताया जो कि थाना सिटी कोतवाली धमतरी का बदमाश भी है। जिसे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी0ब्रिजेश तिवारी,सायबर प्रभारी रमेश साहू ,सउनि0विरेन्द्र बैस, प्रआर0 देवेंद्र राजपूत, विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,नितेश राज वर्मा रूपेश रजक का विशेष योगदान रहा।