वार्डवासी कर रहे है भाजपा से पूर्व पार्षद रानू डागा को टिकट देने की मांग
सदर उत्तर वार्ड हुआ सामान्य घोषित, श्री डागा हो सकते है सशक्त उम्मीदवार
रानू डागा की सदर उत्तर वार्ड से दावेदारी है प्रबल, वार्डवासियों का मिल रहा समर्थन
धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हलचल शुरु हो गई है। महापौर सहित वार्डो में चुनाव हेतु आरक्षण हो चुका है। इसके बाद से लगातार दावेदार सामने आ रहे है। सदर उत्तर वार्ड सामान्य घोषित होने के बाद वार्ड में दावेदारी शुरु हो गई है। जिसमें पूर्व पार्षद रानू डागा से का नाम प्रमुखता से चर्चा में है। बता दे कि सदर उत्तर वार्ड के कई निवासियों द्वारा पार्षद चुनाव हेतु भाजपा से पूर्व पार्षद रानू डागा को टिकट देने की मांग की जा रही है। मांग करने वालो में भूषण पटेल, सागर ढीमर, देवेन्द्र साहू, राजेन्द्र पटेल, मन्नू कुम्भकार, उर्मिला ढीमर, नारायण यादव, रामजी ध्रुव, श्री साहू, प्रकाश पारख, हर्ष कोचर, नरेश बरडिय़ा, दीपक कुम्भकार, विनोद ढीमर, तारा बंगानी, चंदू साहू, आजम मनिहार, शिवा टंडन, दुर्गेश रात्रे, जयदास बघेल आदि शामिल है। उल्लेखनीय है कि धमतरी नगर पालिका में 2009 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने रानू डागा को पार्षद चुनाव हेतु सदर उत्तर वार्ड से प्रत्याशी बनाया था। पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए श्री डागा ने बहुमतो से जीत दर्ज किया। इसके पश्चात पूरे पांच साल वार्ड में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। वार्डवासियों के उम्मीदों पर खरा उतरे। इसके पश्चात 2014 के चुनाव में भी वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जीताने पूरी ताकत झोंकी और भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली फिर 2019 के चुनाव में सदर उत्तर वार्ड महिला हेतु रिजर्व हुआ इस दौरान भी भाजपा प्रत्याशी को जीताने श्री डागा ने पूरी ताकत झोंकी। और भाजपा पार्षद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वार्ड सहित शहर विकास के मुद्दे पर हमेशा जागरुक रहे है। श्री डागा की वार्ड में सरल मिलनसार, मृदुभाषी व्यक्तित्व की छवि है। अब होने वाले चुनाव में सदर उत्तर वार्ड सामान्य घोषित हुआ है। ऐसे में वार्डवासी उनके कार्यकाल को याद कर श्री डागा को पुन: वार्ड से चुनाव लडऩे जोर दे रहे है। ऐसे में माना जा सकता है कि वार्ड से श्री डागा भाजपा से टिकट हेतु प्रबल दावेदार है। और यदि पार्टी उन्हे उम्मीदवार बनाती है तो वे सशक्त उम्मीदवार हो सकते है।
अपने कार्यकाल में वार्ड में स्थापित किये विकास के नये आयाम
सन 2009 से 2014 तक श्री डागा सदर उत्तर वार्ड से पार्षद रहे इस दौरान वार्ड में नये आयाम स्थापित किये। वार्ड में नगर पालिका से दो काम्पलेक्स बने। वहीं सड़क, बिजली, पानी जैसे बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया। रोजाना वार्ड भ्रमण कर वार्डवासियों से भेंटकर समस्या शिकायतों का निराकरण करते रहे। जिससे वार्ड में आज भी कई उन्हें पार्षद के रुप में देखते है।
पार्टी के प्रति रहे हमेशा समर्पित
रानू डागा सालों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है पूर्व में वे जिला योजना समिति सदस्य, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक के पद पर रह चुके है। इसके अतिरिक्त पिछले 15 सालों से भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है। पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते है। अपने वार्ड में भाजपा से प्रत्याशी कोई भी हो उन्हें जीताने जुटे रहे है।