भाजपा प्रदेश महामंत्री ने लालबगीचा वार्ड में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तीव्र गति से जारी है और आगे भी जारी रहेंगे - रामू रोहरा
धमतरी । लालबगीचा वार्ड क्रमांक 03 में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा व्दारा किया गया। निर्माण कार्यों में सामुदायिक भवन निर्माण तिरंगा चौक के पास लागत 14.29 लाख रूपए, सी.सी रोड निर्माण मकई चौक स्थित मजार के पास से रामाधार ढीमर घर तक लागत 5.91 लाख रूपए, सी.सी रोड निर्माण लाल बगीचा वार्ड क्रमांक 03 मे सामुदायिक भवन से मेनरोड तूफान चौक तक एवं पार्षद बिसन निषाद घर के सामने चबूतरा मे ग्रेनाईट एवं फ्लोरिंग कार्य लागत 4.05 लाख रूपए है आदि शामिल हैं।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा जी , अविनाश दुबे (जिला महामंत्री ) , निलेश लुनिया , अखलेश सोनकर , वार्ड पार्षद बिसन लाल निषाद हेमंत बंजारे (पार्षद) मिथलेश सिन्हा (पार्षद) गोपाल साहू,धर्मेश साहू, उतम साहू , धनेश्वर निषाद , मिथलेश निषाद , विनय राजपूत ,देवा चतुर्वेदी, शिवा , वोगेश वर्मा , सोनू देवांगन , राहुल ,पूर्व पार्षद कमलेश्वरी निषाद , गीता शर्मा, दुर्गा महिलांगे, संगीता यादव , रिश्मा मेश्राम , श्यामा यादव, उषा ,डॉली वर्मा , रेखा यादव, बैशाखिन , रोशनी ढीमर, कुमारी बाई, लक्ष्मी बाई, गंगा बाई, शकुन. ममता, केशरी , फूलबाई , नीरज चंद्राकर , शिव प्रसाद मनीष जोशी , परमेश्वर साहू आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तीव्र गति से जारी है और आगे भी जारी रहेंगे।