Uncategorized
श्री राम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा वर्षगाठ अवसर पर हुआ दिव्य पूजन व श्रीराम प्रसादी भंडारे का हुआ आयोजन
धमतरी । श्री राम लला के विग्रह को अयोध्या धाम में विराजने के वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मठमन्दिर चौक स्थित श्रीराम जानकी मठमंदिर श्री जगदीश मंदिर तथा जलाराम बापा मंदिर में भव्य पूजन भजन संकीर्तन ,सुंदरकांड के पाठ पश्चात् श्री राम प्रसादी (भंडारा) का आयोजन आज किया गया। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी शामिल हुए।