छ:ग: की संस्कृति,पंरम्परा की अनुपम छटा बिखेर, रासेयो शिविर का दर्री में हुआ समापन
ग्रामीण परिवेश और प्रतिभाओ को मिलता है समुचित स्थान -: दयाराम साहू
युवाओं के सर्वांगीण विकास का पाठशाला है रासेयो शिविर-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक भोथली का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम दर्री में अनेक योजना कार्य, पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, तथा विभिन्न विषयों पर युवाओं के बौद्धिक विकास पर परिचर्चा के साथ ही छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को अपने में समेटे हुए उसकी अनुपम झलक की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए शिविर के दैनिक कार्यक्रम युवाओं के दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है जो इसकी विशेषता है वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज का युवा दिगभ्रमित होकर अपने करियर को दांव पर लगा देता है, जिसे सही रास्ता पर लाकर उसके सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पाठशाला का कार्य करती है, यही से ही संस्कारवान युवाओं की समग्र पीढ़ी समाज को समर्पित होती है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित गांव के सरपंच गीतेश्वरी साहू ने छात्राओं के द्वारा पारिवारिक वातावरण के माध्यम से गांव में किए गए आने कार्यों के लिए सभी का धन्यवाद दिया। निरंजन साहू , उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपसरपंच शेखन साहू , पंच निरंजन साहू, कार्यक्रम अधिकारी डा गणेश प्रसाद साहू , श्डा मंजूसा साहू ब्याख्याता, गोपेश्वर साहू सह कार्यक्रम अधिकारी, पंच गंगा बाई कुम्भकार, पेमिन साहू पंच, ग्राम समिति अध्यक्ष अशोक साहू, सरक्षक रामदयाल साहू, सचिव चंद्रेश साहू, नेतराम कुंभकार, माखन यादव उपाध्यक्ष , डेमन केसरिया, अर्जुन दास मानिकपुरी , दसरथ साहू , डिगेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, खुमान साहू , ईश्वरी बबलू, प्रेमलाल साहू, सुरेश साहू, उमेंदी साहू , वेदु सोनी हिन्दुस्थानी, उपस्थित रहे।