मिलरों के मीलिंग कार्य के बहिष्कार से सोसायटियों में जल्द लग सकता है मेगा जाम
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो सकती है प्रभावित, 6 लाख 74312 मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य
पूर्व भुगतान, मीलिंग दर बढ़ाने, पेनाल्टी प्रावधान पर रोक सहित अन्य मांगो को लेकर राईस मिलर्स कस्टम मीलिंग कार्य का कर रहे बहिष्कार
धमतरी। प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदीे प्रारंभ हो गई है। जिले के 100 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। लेकिन खरीदी शुरु होने के साथ ही जल्द खरीदी प्रभावित भी हो सकती है। इसका कारण राईस मिलरों का कस्टम मीलिंग का बहिष्कार करना है। बता दे कि राज्य सरकार द्वारा इस बार कस्टम मीलिंग की दर को 120 रुपये प्रति क्विंटल की दर को घटाकर सीधे 60 रुपये कर दिया है। बढ़ती मंहगाई में सीधे मीलिंग दर आधा किये जाने से राईस मिलरों में रोष व्याप्त है। वे इसे व्यापार के लिए अपर्याप्त बता रहे है। इससे राईस मिल व्यवसाय पर संकट गहरा गया है। कई मिले तो शासन की नई दर और नियमों के कारण बंद होने की कागार पर है। ऐसे में व्यापार को बचाये रखने राईस मिलर्स शासन से मीलिंग दर बढ़ाने और अन्य नियम जैसे समय पर चावल जमा नहीं कर पाने पर पेनाल्टी के नियम में छूट देने व पुरानी बकाया 48 करोड़ का भुगतान करने की मांग कर रहे है। अभी शासन से कोई रियायत नहीं मिलने से राईस मिलर्स कस्टम मीलिंग कार्य नहीं करने का मन बना चुके है। इसके चलते जिले में भी मीलिंग हेतु पंजीयन कार्य प्रभावित हो रहा है। मिलर्स के पंजीयन नहीं कराने के कारण खरीदी के साथ सोसायटियों से धान का उठाव नहीं हो पायेगा। ऐसे में कुछ ही दिनों में सोसायटियों में मेगा जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। धान रखने की जगह न होने के चलते खरीदी बंद भी हो सकती है। जल्द ही इस मसले का हर निकालना होगा।
1 लाख 27596 किसानों से होगी 6 लाख 74312 मीट्रिक टन धान की खरीदी
इस बार धमतरी जिले में 100 सोसायटियों के माध्यम पंजीकृत 1 लाख 27596.06 रकबा का 6 लाख 74312 मीट्रिक टन धान खरीदा जायेगा। जिले में चार संग्रहण केन्द्र बनाये गये है। जिनमें चिटौद, भाठागांव, जवरगांव, भोयना शामिल है। लेकिन यह नाकाफी है क्योंकि मिलर्स द्वारा उठाव न होने से न तो सोसायटियों में और न ही संग्रहण केन्द्रो में धान रखने की पर्याप्त जगह नहीं होगी।
”धान खरीदी हेतु सोसायटियों में पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था है किसी भी सोसायटी में फिलहाल धान जाम की स्थिति नहीं है। बेहतर व्यवस्था से खरीदी पर धान दिया जा रहा है। ÓÓ
सुनील सिंह राजपुत
डीएमओ जिला धमतरी