Uncategorized
रक्तदान दिवस पर जिलेवासियों ने किया रक्तदान
धमतरी। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने बढ-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी, पूर्व विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, सीएमएचओ डॉ. एसके मण्डल, डिप्टी कलेक्टर डॉ.कल्पना ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही शास्वत उत्कर्ष थिएटर, जननी सेवा संस्था, राष्ट्रीय सेवा संस्था एवं रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा नुक्क्ड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में जिले के गगन कुम्भकार, जिन्होंने अब तक 63 बार रक्तदान किये है उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जल जगार उत्सव भी मनाया गया।