Uncategorized
कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने वाली महिला के विरुद्ध की गई कार्यवाही,18 पौवा शराब जप्त
सिटी कोतवाली द्वारा स्टेशन पारा धमतरी देवार पारा में एक महिला द्वारा अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपिया सुमन ध्रुव पति अजीत ध्रुव 22 वर्ष स्टेशन पारा के पास देवारपारा धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 18 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1980 रूपये एवं बिक्री रकम 120 रूपये जुमला कीमती 2,100 रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.गोपी चन्द्राकर,आरक्षक डायमंड यादव म.आर.मिनाक्षी साहू का योगदान रहा।