गिरदावरी के कार्य को शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित ढंग से करें पूरा-कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का की खरीदी कार्य के अंतर्गत गिरदावरी के कार्य को पूरी तरह से शुद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने 20 सितंबर तक शत-प्रतिशत गिरदावरी करने का लक्ष्य राजस्व अधिकारियों को देते हुए कहा कि गिरदावरी कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। त्रुटिरहित गिरदावरी से ही जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकेगा। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने आज सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व, कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने किसान पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए किसान पंजीयन कार्य की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। श्री रघुवंशी ने धान एवं मक्का के अलावा अन्य दलहनी फसलों के गिरदावरी के कार्य को पूरी तरह से त्रुटिरहित ढंग से कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 66.58 प्रतिशत गिरदावरी हो चुका है। इसी तरह तहसीलवार गिरदावरी में कुकरेल तहसील में 69.71, कुरूद में 64, धमतरी में 65.92, नगरी में 72.98, बेलरगांव में 68.18, भखारा में 69.94 और मगरलोड तहसील में 63.29 प्रतिशत गिरदावरी हुई है। बैठक में राजस्व एवं कृषि विभाग से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित हल्का पटवारियों द्वारा किए जाने वाले गिरदावरी का कार्य पूरी तरह से शुद्ध एवं समुचित होनी चाहिए। श्री रघुवंशी ने इस कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सहकारी समितियों के ऑपरेटरों के द्वारा की जाने वाली एंट्री के कार्य को भी पूरी तरह से शुद्ध एवं सही तरीके से कराने को कहा। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसान पंजीयन की प्रगति, बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी संबंध में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन के लिए बारदाने की व्यवस्था सहित खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में चांवल उपार्जन की प्रगति की समीक्षा की गई।