धमतरी जिले में हुआ 77.73 प्रतिशत मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ चुनाव
महासमुंद लोकसभा अन्तर्गत धमतरी विस में 75.70 प्रतिशत, कुरुद विस में 77.70 प्रतिशत व कांकेर लोकसभा अन्तर्गत सिहावा विस में हुआ सबसे अधिक 79.80 प्रतिशत मतदान
शाम 7 बजे से शुरु हुई मतदान दलों की वापसी, देर रात तक लौटे मतदान दल, स्ट्रांग रुम में सील हुआ ईवीएम
4 जून को मतगणना दिवस को खोला जाएगा ईवीएम, स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में जवान तैनात
धमतरी। कल लोकतंत्र के महापर्व के तहत लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में महासमुंद व कांकेर लोकसभा में भी मतदान हुआ। मतदाताओं ने मदाधिकार का प्रयोग करने उत्साह दिखाया। शाम 6 बजे तक जिले में 77.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें धमतरी विधानसभा में 75.70 प्रतिशत, कुरुद विधानसभा में 77.70 प्रतिशत तथा सिहावा विधानसभा में 79.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक जो मतदाता बूथ में पहुंच गये थे उन्हें मतदान कराया गया। शाम 7 बजे से मतदान दलों के वापस पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। जो कि देर रात तक जारी रहा।
ईवीएम को पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा कराया गया। अब 4 जून को मतगणना के दिन स्ट्रांग रुम व ईवीएम खोला जाएगा। मतगणना तक स्ट्रांग रुम की कड़ी सुरक्षा की जाएगी। सभी मतदान दलों के पहुंचने के बाद प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रुम को सील किया गया है। मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने लगे थे, यह सिलसिला शाम 6 बजे तक चलता रहा, हालांकि सुबह 7 से 12 बजे तक भीड़ अधिक रही तथा दोपहर 12 से 4 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। आखिरी के दो घंटे शाम 4 से 6 बजे तक फिर केन्द्रों में भीड़ जुटी युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी ने लोकतंत्र के बसे बड़े त्यौहार में अपनी बराबर की सहभागिता निभाई। मतदान केन्द्र में कोई हाथों में मेहंदी लगाए पहुंचा तो कोई बैशाखी व व्हीलचेयर के सहारे पहुंचा किसी ने पैदल लंबा सफर तय किया तो किसी ने वाहन का सहारा लिया पर हर कोई अपने कर्तव्य को निभाने सचेत नजर आया।
प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिले में कहीं मतदान के दौरान हंगामा या किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई, कलेक्टर-एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।