कुरूद के विकास को ले विधायक अजय चन्द्राकर ने की चार मंत्रियों से मुलाकात
स्वास्थ्य, रेल, शिक्षा, श्रम व रोजगार का रखा प्रस्ताव
कुरुद। कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, रेल, शिक्षा, श्रम और रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखा, जिन पर सकारात्मक चर्चा हुई और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन मिला। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा के ग्राम उमरदा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। इसके साथ ही वर्चुअल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधाएं प्रदान करने का भी अनुरोध किया। मंत्री ने इस परियोजना को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगा। इसके बाद विधायक अजय चंद्राकर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और कुरूद विधानसभा के ग्राम अटंग में रैक पॉइंट निर्माण की मांग की, जिससे क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क में सुधार होगा और स्थानीय जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की, जिसमें शिक्षा, कौशल विकास और अन्य योजनाओं पर गहरी चर्चा हुई। मंत्री ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया, जो क्षेत्र के युवा और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त विधायक चंद्राकर ने श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की और कुरूद विधानसभा के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। मंत्री ने इन समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। इन सभी मुलाकातों से यह स्पष्ट हुआ कि केंद्रीय मंत्रियों से की गई सार्थक चर्चा और उठाए गए मुद्दे कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विधायक अजय चंद्राकर की यह पहल क्षेत्र के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी। इस यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग दिया।