दीपावली पर्व के दौरान शांति व यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने करें सहयोग – एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
किसी व्यक्ति की हरकत अपराधिक या संदिग्ध प्रतीत होती है तो तत्काल इसकी सूचना थाने या पुलिस कंट्रोल रुम में दे
यातायात सुगम व व्यवस्थित रखने निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें वाहन, दुकानदार बाहर तक न फैलाए सामान
धमतरी । दीपावली पर्व के दौरान शांति व यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने जिला पुलिस गंभीर है। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय स्वयं इस दिशा में विशेष ध्यान दे रहे है। उनके द्वारा अधीनस्थों को लगातार निर्देशित कर पर्व के दौरान पुलिसिंग बेहतर बनाए रखने कहा गया है। इस संबंध में चर्चा करते हुए एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान शहर के मुख्य मार्ग विशेषकर मां विंध्यवासिनी मंदिर से लेकर घड़ी चौक तक त्यौहारी भीड़ के चलते यातायात प्रभावित रहता है। इस दौरान यातायात सुगम व व्यवस्थित हो इसलिए पार्किंग के लिए अलग-अलग मार्गो पर अलग-अलग स्थल निर्धारित किये गये है। जिनकी जानकारी मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा चुकी है। आमजनों से अपील है कि यातायात बेहतर बनाए रखने पुलिस का सहयोग करते हुए निर्धारित स्थल पर ही अपनी वाहन खड़ी करें। एसपी ने व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा कि दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों को निर्धारित स्थल पर वाहन खड़ी करने का आग्रह करें। दुकानदार दुकान के बाहर तक सामान फैलाकर न रखें। फुटकर व्यवसायी भी यातायात को सुगम व व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें। सबके सहयोग से ही यातायात को बेहतर बनाए जा सकता है।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस गंभीर है। असामाजिक तत्वों निगरानी बदमाशों की परेड कराई गई है। उन्हें अपराधों से दूर रहने कानून व्यवस्था का पालन करने सख्त हिदायत दी गई है। इसके बाद भी यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आएँगे तो उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार जांच कार्रवाई जारी है। एक अलग टीम बनाकर अड्डेबाजी करने वालो, सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालो, चाकूबाजो आदि की पड़ताल की जा रही है। पर्व के दौरान बाजार में पुलिस बल तैनात रहेंगे। लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति की हरकत अपराधिक या संदिग्ध प्रतीत होती है तो तत्काल इसकी सूचना थाने या पुलिस कंट्रोल रुम में दे। पुलिस तत्काल एक्शन लेंगे। एसपी ने आगे कहा कि दीपावली पर्व खुशियों व उमंग का पर्व है पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सौद्रतापूर्ण मनाए, पर्व का आंनद स्वयं ले व दूसरों को भी आंनदित रखें। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।