सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से मिलती है सुख शांति – आचार्य रामप्रताप शास्त्री
साहू परिवार द्वारा आयोजित शिव महापुराण में शामिल हुए विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू
धमतरी। रुद्री रोड साहू सदन में चल रहे संगीतमय श्री शिव महापुराण के कथावाचक आचार्य प्रवर रामप्रताप शास्त्री कोविंद जी महाराज ने कथा के तीसरे दिन यजमान परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रारंभ किया।
उन्होंने कहा कि भगवान शंकर का सावन माह जलाभिषेक करने से भक्तों को स्वयं भगवान शंकर दर्शन देकर उन्हें हर प्रकार से सुख शांति प्रदान करते हैं। सावन मास में भगवान शंकर पृथ्वी लोक पर विचरण करते रहते हैं। इस दौरान नारद मोह धनपति कुबेर का वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। आयोजक नरेंद्र साहू परिवार द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा श्रवण करने विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू, पूर्व विधायक गुरुखसिंग होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, हेमंत साहू, नरेश जसूजा, हेमराज सोनी अवनेंद्र साहू, सियाराम साहू आर के साहू, यशवन, कृष्णा, गजेन्द्र, हनराज, अश्रु राम, शिव प्रसाद, दुलेश्वर, सत्यतेंद्र साहू, माधवेंद्र हिरवानी, वन्दना, प्रभा, अर्चना, वीना, संगीता, लता, पुर्णिमा, गुंजा, सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।