स्वामी टेऊँराम द्वारा रचित श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का विधिवत पूजा अर्चना कर हुआ शुभारंभ
धमतरी। सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भगवत गीता एवं आचार्य स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इन पाठों का प्रारंभ श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 138 वे जन्मोत्सव के निमित पंच दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया जिनका भोग पारायण समापन 11 जुलाई को गुरु महाराज के अवतरण दिवस के पावन दिन होगा। आचार्यश्री गुरुवर के जन्मोत्सव के प्रारम्भ के साथ साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की पावन रथ-यात्रा का भी सुअवसर था यह संयोग सद्गुरु स्वामी टेऊँराम बाबा एवं भगवान जगन्नाथ स्वरूप श्री हरि के परम स्नेह को इंगित करता है इस सुअवसर पर भगवान के दर्शन के लिए दूर दूर से धमतरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आकर भगवान के रथ को खींचने के लिए आतुर भक्तों के लिए भण्डारे की व्यवस्था श्री प्रेम प्रकाश आश्रम परिवार के द्वारा की गई जिसमें 7000 से भी अधिक भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के द्वारा भोग लगा हुआ पुलाव एवं दाल भोजन प्रसाद पाया एवं नमकीन लस्सी एवम् कोल्ड ड्रिंक भी ग्रहण की इस पुनीत कार्य में स्वामी टेऊँराम बाबा के 100 से भी अधिक भक्त महिला पुरुष एवं बच्चे सभी बड़े ही सेवा भाव से पूर्ण तन्मयता के साथ सेवा करते दिखे जिसके कारण इतना बड़ा अयोजन सफल हुआ।
भंडारा सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक चला। गौरतलब है कि इस सेवा में प्रतिवर्ष पूर्व धमतरी निवासी परसराम वरदयानी रायपुर से आकर सेवा करते हैं भोजन बांटने की सेवा प्रारम्भ से समापन तक लगातार अनवरत रूप से बिना थके करते हैं धन्य है ऐसा सेवा भाव। आचार्य श्री के चालीहा महोत्सव के आज 37 वें दिन के चलीसा पाठ एवं सत्संग का रात्रि 9.30 बजे से 11 बजे तक श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में अयोजन हुआ। यह आयोजन स्व. भजनलाल रोहरा पूर्व सरपंच सोनरपाल बस्तर के दोनो सुपुत्रों महेश रोहरा जो सिन्धी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष है एवं रामू रोहरा जो छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा महामंत्री हैं दोनों के परिवार ने मिलकर कराया आज के सत्संग एवं चालीसा पाठ में भक्तों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया आज 20 मिनट के लिए भजन अंताक्षरी का कार्यक्रम हुआ। संत लोकेश ने सत्संग के दौरान सत्संग की महिमा तथा अमरापुर दरबार की महिमा गाई एवं बताया।