समता मूलक समाज की स्थापना ही राम राज्य की स्थापना है- शशि पवार
बस्ती संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मिल रहे भाजपाई
कसावाही के उपसरपंच ने साथियों सहित किया भाजपा प्रवेश
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के नेता बस्ती संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव गाँव और वार्ड वार्ड जाकर लोगों से मिलकर उन्हे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे और भाजपा के लिये समर्थन जुटाने मे लगे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत धमतरी विधानसभा के अंतिम गाँव ग्राम मड़वापथरा मे जिलाध्यक्ष शशि पवार, कविन्द्र जैन एवं अरविंदर मुंडी ने ग्रामीणों की बैठक ली तथा घर घर जाकर छग की कांग्रेस सरकार के खिलाफ तैयार किये गये आरोप पत्र का वितरण किया साथ ही भाजपा द्वारा कराये गये विकास कार्यों की भी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि देश और प्रदेश मे राम राज्य केवल भाजपा की सरकार ही ला सकती है। समता मूलक समाज की स्थापना ही रामराज्य की स्थापना है और भाजपा समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिये साधन के रूप मे सत्ता का उपयोग करती आयी है । अटल जी की सरकार ने छग राज्य बनाया । डॉ रमन सिंह ने इस राज्य को समृद्ध बनाया । केंद्र मे नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद आवास, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी। आयुष्मान योजना, खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करायी।
बैठक को जिला महामंत्री कविन्द्र जैन एवं जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने भी संबोधित किया। ग्राम पंचायत कसावाही के उप सरपंच गौतम मंडावी ने भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी दुष्यंत सिन्हा, बूथ अध्यक्ष हेमलाल मंडावी, सीताराम नेताम (मुड़ादार), ईश्वर लाल कौशल, सुनीत उईके, जयराम नेताम, छबिलाल नाग, भागवत निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।