पक्षियों के लिए किया गया सकोरा वितरण
ऑल इंडिया लीनेस क्लब एवं कृति फाईन आर्ट्स इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा विभिन्न स्थानों में पक्षियों के लिए साकोरा वितरण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो में पशु पक्षियों के प्रति दया और करुणा जाग्रत करना है.मुख्यअतिथि के रूप में गौ सेवक कनक राय उपस्थित रहे,उनकी सेवा को नमन करते हुए अध्यक्ष लीनेस जानकी गुप्ता ने कहा की साधारण से दिखने वाले कनक राय असाधारण कार्य करने वाले कलयुग के गोपाल ही है , जो सड़को में घूमने वाली बीमार गौ माता को अपने घर में स्थान देकर उनकी सेवा करते है बेसहारा गौ माता सड़क में बच्चे को जब जन्म देती है तब कनक राय गाय और बछड़े की देखभाल करते है कई बार मठ मंदिर में लाकर कुछ दिन रखते है जहां पंडित हनुमंत वैष्णव और उनकी माता प्रभा वैष्णव द्वारा उचित देखभाल की जाती है , जीव दया,गौ ग्रास और चारे की व्यवस्था के लिए हम सभी को सामने आना चाहिए , नव कलाकार ओम अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 20 सकोरा पक्षियों के लिए प्रदान किया गया ,कार्यक्रम में हर्षिता ,महक पिंजानी आदि पालकगण उपस्थित रहे।