अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई 12 आरोपियों पर कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 340 लीटर कच्छी महुआ शराब कुल कीमत 68000 रुपये किया गया जप्त
लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान एवं बनाने के सामान किया गया नष्ट
ग्राम कोपेडीह में कच्छी महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर जिला पुलिस एवं आबकारी की अलग-अलग टीम बनाकर थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में अवैध रूप से कच्छी महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही की गई।जहां पर 12 आरोपियों से अलग अलग कुल सात प्रकरण दर्ज कर कुल 340 लीटर कच्छी महुआ शराब कीमती 68,000 रुपये को जब्त किया गया है एवं लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान नष्ट किया गया एवं कच्छी महुआ शराब बनाने के सामानों को नष्ट किया गया है।कार्यवाही में आरोपीगण कार्तिक राम बंजारे पिता झाड़ू राम बंजारे 42 वर्ष, ,दुकालू पिता समारु बंजारे, 65 वर्ष,चंद्रकुमार बंजारे पिता दुकालू बंजारे, 37 वर्ष,खिलेश्वर चन्देल पिता बिसनाथ चन्देल 28 वर्ष,अनिता गायकवाड़ पति बलराम गायकवाड़ 32 वर्ष,मोहिनी बंजारे पति ललित बंजारे उम्र 26 वर्ष,जितेंद्र कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय दशरथ राम बंजारे 26 वर्ष, उत्तम चंदेल पिता स्वर्गीय मटारू चंदेल उम्र 60 वर्ष, कुमारी बाई चंदेल पति मोहन चंदेल उम्र 33 वर्ष,दसरी बाई बंजारे पति स्वर्गीय तिहारू राम बंजारे उम्र 70 वर्ष निवासी कोपेडीह,हेमा चतुर्वेदी पति स्वर्गीय बलराम चतुर्वेदी,38 वर्ष,उम्र निवासी जरवाय,थाना रानीतरई,लोकेश्वर चंदेल पिता उत्तरा चंदेल 19 वर्ष रनचिरई कुल,12 आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं आबकारी विभाग द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में जिला पुलिस एवं आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम सहित प्रशासन की टीम भी उपस्थित थे।