Uncategorized
विभु शर्मा का पूर्व विधायक ने हर्षद मेहता ने किया सम्मान
रक्षा मंत्रालय एवं डीआरडीओ द्वारा संचालित संस्था उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान पुणे में धमतरी के छात्र विभु शर्मा को एम.टेक. आटोमेशन एवं रोबोटिक्स में गोल्ड मेडल डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत द्वारा प्रदान किया गया। उनकी इस सफलता पर धमतरी के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार, दक्षिण पूर्वी जोन के संरक्षक हरषद मेहता ने उनके निवास पर उन्हें गायत्री संस्थान के जीवनोपयोगी साहित्य एवं मंत्र चादर देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।