बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक ओंकार साहू ने दी बधाई
धमतरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है जिस पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने प्रदेश एवं धमतरी जिले से प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. विधायक ओंकार साहू ने कहा कि 10वी व 12वी कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको, गुरुजनों को बधाई आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं धमतरी जिले का स्वर्णिम भविष्य है ऐसे ही परिश्रम लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हो यही कामना है, अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों से कहा कि आप हतोत्साहित न हो बल्कि दुगुने जोश से आगे कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के मेरिट में आने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह कांग्रेस शासन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जरिए बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना तथा परिवार सहित अपने गांव जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।