भारतीय जैन संगठना की पहल पर महावीर जन्म कल्याणक पर सूर्या लुंकड़ द्वारा फीस देकर की गई छात्राओं की सहायता
धमतरी। भारतीय जैन संगठना धमतरी जिला संयोजक श्रीमती सूर्या शांति लाल लुंकड़ ने पुन: उदारता का परिचय देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर भखारा भठेली के छात्राओं के फीस के पैसे प्रदाय किए। उन्होंने 15000 की राशि प्रधानाचार्य और व्यवस्थापक को सौंपी। एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अतिथिगण उपस्थित हुए।सरस्वती वंदन पश्चात स्वागत कार्यक्रम हुआ। श्रीमती लुंकड़ ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों के लिए हम मनुष्य एक निमित्त मात्र हैं।भखारा शाखा अध्यक्ष ज्योति जैन ने श्रीमती लुंकड़ का आभार मानते हुए उनके प्रयासों के लिए साधुवाद दिया। सचिव रेखा नाहर ने पौधों का ध्यान अपने परिवार की तरह रखने का आव्हान बच्चों से किया। सदस्य इंदू नाहटा ने पढ़ाई के लिए एकाग्रता पर जोर दिया और सहयोग की बात कही। इसके पूर्व कुंज बिहारी साहू ने स्वागत उद्बोधन किया। भूपेंद्र यादव ने आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल स्वस्थ जीवन की कामना की। शाखाध्यक्ष ज्योति जैन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सदस्य हरख जैन पप्पू,भखारा शाखा अध्यक्ष ज्योति जैन , सचिव रेखा नाहर, इंदू नाहटा, उषा पारख,वरिष्ठ नागरिक गिरी राज सोन ,प्रधानाचार्य कुंज बिहारी साहू, व्यवस्था प्रमुख भूपेंद्र यादव, डाकेश साहू, हकेश साहू,लक्ष्मी साहू, तर्जनी, ठागेश्वरी, गेविका, पद्मिनी, प्रेमीन,वंदना,अंगेश्वरी सहित लाभार्थी छात्राएं लक्ष्मी कमलेश निर्मलकर, योग्या हुलास साहू,देवांशी हलधर साहू एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।