आमापारा के अतिरिक्त बरसाती पानी से अब मकई तालाब होगा लबालब
कलेक्टर की पहल पर 18 लाख की लागत से पाइप द्वारा पहुंचाया जाएगा पानी, पार्षद की मेहनत लाई रंग
धमतरी। बरसात के दिनों में बालक चौक से आमापारा की ओर जाने वाली सड़क पर 3 फीट से ऊपर पानी भर जाने से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता जिस पर एक लंबे समय से इस समस्या से निजात दिलाने हेतु समय-समय पर आवाज बुलंद हो रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने तत्काल 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत नगर निगम को करते हुए इस पानी को मकई तालाब तक पहुंचा कर जल संग्रहण को भी बढ़ावा देते हुए भूमिगत जल स्रोत को बढ़ाने के लिए भी एक सार्थक कदम उठाया, जिसमें आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी की मेहनत भी रंग लाई और उन्होंने भी कलेक्टर के जल जगार जैसे पवित्र एवं महत्वाकांक्षी एक कदम आगे बढ़ाते हुए उक्त कार्य को संपन्न करने के लिए अपने पार्षद निधि से बिना कोई देरी किए 7 लाख रुपया स्वीकृति पत्र निगम को सौंपते हुए तत्काल कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वयं आगे आए जिस पर निगम भी त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए वर्क आदेश जारी कर दी। अब बारिश के दिनों में जो अतिरिक्त पानी होगा उसे हर हाल में मकई तालाब जैसे शहर के प्राचीन एवं सबसे बड़े तालाब में पहुंच कर उसे लबालब करते हुए आम जनता को शहर के तालाबों की दुर्दशा को दूर कर एक सौंदर्ययुक्त तालाब के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि आमापारा क्षेत्र में पानी भर जाने से शहर के यहां व्यस्ततम व्यापारिक मार्ग होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका था अब इस पानी के डाइवर्ट हो जाने से आमापारा वार्ड वासियों को राहत तो मिलेगी लेकिन इसके साथ ही मोटर स्टैंड मकेश्वर वार्ड सहित शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र गोल बाजार एवं सार्वजनिक जगह धन केसरी मंगल भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी एक शुभ संकेत है।
नागरिकों के सुझाव पर कलेक्टर ने दिखाई गंभीरता
उल्लेखनीय है कि आमापारा क्षेत्र सालो से जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। इस संबंध में जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष विजय गोलछा, पत्रकार आशीष जैन ने कलेक्टर नम्रता गांधी से भेंट कर उन्हें आमापारा के जल भराव की समस्या से अवगत कराते हुए सुझाव दिया था कि अतिरिक्त बरसाती पानी को मकई तालाब में डायवर्ट किया जा सकता है। जिससे जल भराव से राहत मिल पाएगी व मकई तालाब में पानी भर पायेगा। सुुझाव के पश्चात कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए नगर निगम की टीम को मौके पर भेजकर मुआयना कराया और जल भराव वाले पानी को मकई तालाब में पहुंचाने की योजना बनाई गई जो कि आज धरातल पर आता हुआ प्रतीत हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षद ने भी किया था प्रयास
कलेक्टर के निर्देश पर जब निगम टीम वस्तु स्थिति से अवगत होने पहुंची तब निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, वार्ड पार्षद विजय मोटवानी भी मौके पर मौजूद रहे। एवं अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए सुझाव दिए बता दे कि योजना को धरातल पर लाने पार्षद श्री मोटवानी भी प्रयासरत रहे उन्होने आमापारावासियों को जल भराव की समस्या से राहत दिलाने विशेष प्रयास किया।
कार्यादेश जारी, तीन माह में पूरा करना होगा कार्य
ज्ञात हो कि कलेक्टर के निर्देश पर निगम अमले ने उक्त कार्य हेतु काफी मुस्तैदी दिखाई टेंडर के पश्चात कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। कार्य को पूरा करने हेतु वर्षा ऋतु को छोड़कर 3 माह का समय निर्धारित किया गया है साथ ही कार्यादेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कार्य को जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाये। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।