कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने ली जिले के बैंकर्स की बैठक
बैंकर्स को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धमतरी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बैंकर्स की बैठक ली। कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन में बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों का खाता अपनी शाखाओं में खुलवाएं। उन्होंने बैंकर्स को अपनी शाखा में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के खाते जीरो बैंलेंस में खोलने और प्रत्याशियों के बैंकिंग कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में अभ्यर्थियों के लिए जीरो बैलेंस में खाता खोले जाने के संबंध में निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन बैंकों में भीड़ ज्यादा होती है उन बैंकों में अभ्यर्थियों को बैंक खाता खोलने हेतु अविलंब सेवायें प्रदान करने के लिए पृथक से काउंटर खोलें। निर्वाचन अवधि में प्राथमिकता से खातों में आहरण एवं जमा की अनुमति दी जाये। बैठक में यह भी बताया गया कि अभ्यर्थी द्वारा आवश्यक सभी भुगतान चेक द्वारा किया जाये। इसके लिए सभी बैंक पर्याप्त मात्रा में चेक बुक रखें और अविलंब प्रत्याशी को प्रदान करें। बैठक में संदिग्ध लेनदेन का विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजने कहा गया। साथ ही 10 लाख से अधिक की राशि की जमा व निकासी की सूचना देने कहा गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, एलबीएम श्री सत्यप्रकाश सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।