Uncategorized
संत सेहरावाले सांई आज शाम करेंगे शिवांश फूड पार्क का शुभारंभ
धमतरी। रत्नाबांधा रोड में पुराना नाका के पास शिवांश फूड पार्क का आज शाम 6 बजे भव्य शुभारंभ होगा। संत सेहरावाले सांई की विशेष उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके लिए फूड पार्क के संचालकों ने जोर शोर से तैयारियां की है। बड़े शहरों की तर्ज पर एक ही छत की नीचे अलग-अलग काउंटर बनाकर चौपाटी का स्वरूप दिया गया है। जिसमें चाइनीज, साउथ इंडियन, पीजा हब, सेक आदि का काउंटर है। फूड पार्क में एसी हाल के साथ बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।