नमो केबिनेट ने 14 फसलो की एमएसपी बढ़ाई, पं राजेश ने जताया पीएम का आभार
अर्थव्यवस्था के लिए मोदी जी का ये फैसला बूस्टर डोज़ जैसा- पं राजेश शर्मा
मोदी 3.o का सबसे पहला फैसला प्रधानमंत्री के तीसरे टर्म का पहला हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि को मंजूरी देने के लिए हुए था और अब नमो केबिनेट ने 14 फसलो के एमएसपी को बढ़ा कर किसानों के श्रम का फिर से सम्मान बढ़ाया है, छत्तीसगढ़ के किसानों को अब धान बेचने पर 117 रुपये प्रति क्विंटल बद्व कर 2300 रुपये एमएसपी मिला करेगा। धमतरी के समाजसेवी और भाजपा नेता राजेश शर्मा ने नमो केबिनेट के इस फैसले को अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा बूस्ट बताया है. राजेश शर्मा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ेगी तो उसकी क्रय शक्ति भी बढ़ेगी और किसान समृद्ध होगा तो बाजार ऊपर जाएगा , डिमांड बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी।और भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी जी के लक्ष्य तक जल्द पहुँच सकेंगे।राजेश शर्मा ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि ये फैसला दिखाता है कि देश के अन्नदाता के लिए पीएम मोदी कितने संवेदनशील है और विकसित भारत के लक्ष्य को पाने में वो किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते है।