नारी में डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम नारी में हुई डी जे डांस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी समिति कुरुद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर सम्मिलित हुए। कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे क्षेत्र के कलाकारों का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कलाकारों को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है, जिसमें स्थानीय कला प्रेमि अपनी झलकियां दिखाकर आकर्षित करते है और उन्होंने ऐसे आयोजन करने वाले नारी के जय महामाया गणेशोत्सव समिति के सदस्यों को बधाई दी। जिन्होने हमारे क्षेत्र के युवा कलाकारों को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता मंच सजाया है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्राम के युवाओं को एक मंच पर आने का अवसर प्रदान करना और उन्हें उनकी कला कौशल को प्रमोट करने का मौका देना था। प्रतियोगिता के युगल नृत्य में प्रथम सिलिडीह के भागीरथी विजेता रहे, सामुहिक नृत्य में प्रथम स्थान न्यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोंदी रहे,जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू , तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत जनपद सदस्य गोकरण साहू, सरपंच जगतपाल साहू, उत्तम साहू, थानेश्वर तारक, योगेश साहू, त्रिलोकचंद साहू, चेमन यादव उपस्थित रहे।