सर्वोदय स्कूल हटकेश्वर में लगाई गई यातायात पाठशाला
स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी एवं ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रकिया से कराया गया अवगत
डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सर्वोदय उच्च० माध्य० विद्या० हटकेश्वर में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित 130 छात्र-छात्राओं को स्टाप लाईन, जेब्रा कासिंग एवं अन्य रोड मार्किंग तथा यातायात चिन्हों व संकेतों का विस्तार से जानकारी देकर बताया गया कि चौक-चौराहों में लगे यातायात सिग्नल का पालन करना चाहियें जब सिग्नल में लगे लाईट हरी हो तो इसका मतलब हमें आगे बढना है, लाईट जब पीली हो तब स्टाप लाईन के पीछे खड़े वाहन को स्टार्ट कर तैयार होना है, या आप स्टाप लाईन से आगे बढ गयें हो तो तेजगति से रोड क्रास कर ले, लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन में वाहन रोककर खड़े होना है, लाल लाईट जलने के उपरांत भी आप आगे बढ़ते है, तो यातायात नियम के उल्लंघन मानते हुए रेड सिग्नल जंप के धारा में चालानी कार्यवाही की जाती है। वाहन हमेशा स्टाप लाईन पर ही खडे करें, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन खडे ना करे यह लाईन पैदल रोड क्रास करने वाले के लिये बनाया गया है बताकर सुरक्षित चलने के नियमों से अवगत कराते बताया गया कि मार्ग में हमेशा बायें साईड में चलना चाहिए, झुंड़ में नही चलना चाहिए, अचानक रोड में नही मुड़ना चाहिए, सायकल में चलने के दौरान मुडने से पहले हाथ का इशारा देकर या वाहन में चलने के दौरान इंडीकेटर का प्रयोग करना चाहिए, रोड क्रास करने से पहले भली-भाँति दायें बायें देखकर यह सुनिश्चित कर ले कि, कोई गाड़ी तो नही आ रही है पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर ही तेजगति से रोड क्रास करना चाहिए। ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि पहले लर्निंग लायसेंस बनाया जाता है, जिसमें जन्मतिथि हेतु कक्षा 10 वी अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, आँख संबंधी परीक्षण रिपोर्ट और 150 रूपये का शुल्क के साथ आवेदन जिला परिवहन कार्यालय के वेबसाईट में करना होता है, एक माह बाद लर्निंग लायसेंस जारी कर दिया जाता है, जिसका उद्देश्य आपके वाहन चालन सीखना है, फिर 1 माह बाद स्थायी लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होता है, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा ऑनलाईन आब्जेक्टिव एवं आप्टिकल टेस्ट होता है, उक्त टेस्ट में पास होने के उपरांत ही स्थायी लायसेंस जारी किया जाता है। छात्र-छात्राओं को भविष्योन्मुखी लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने के सूत्र व अनुशासन का पाठ पढ़ाकर अभिप्रेरित किया गया व यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में सर्वोदय उच्च० माद्या० विद्या० हटकेशर के प्राचार्य टी.आर. सिन्हा, शिक्षक श्रीमती तारा सिन्हा, बालेश्वर सिन्हा, संजय मीनपाल, कामनी साहू, वंदना साहू, मंजुलिका जाचक एवं यातायात शाखा से सउनि.सुरेश नेताम,आर. गणपत डिंडोलकर,संदीप यादव संतोष ठाकुर सहित स्कूल के 130 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।