कोसरिया पटेल समाज की कार्यकारिणी बैठक में हुई सामजिक उत्थान के विषयो पर चर्चा
कोसरिया पटेल समाज धमतरी राज की कार्यकारिणी बैठक पटेल सभा भवन आमापारा ,जालमपुर रोड धमतरी में रखा गया। जिसमें राज के पदाधिकारी एवं सामाजिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक के सभापति बिसेशर पटेल को चुना गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां शाकंभरी की पूजा अर्चना व श्रीरामचंद्र जी की स्तुति कर किया गया तत्पश्चात आए हुए विभिन्न पाली के प्रमुखों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।समाज के संरक्षक बिसेशर पटेल ने कहा कि आज भी हमारे समाज के लोगों का बड़ा वर्ग अपने जीवन यापन के कार्यो में ही अपनी जिन्दगी जी रहे हैं इस कारन भी हमारा समाज का पिछड़ा हुवा हैं लोग सब्जी भाजी कंद मूल उत्पादन कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं हमारे समाज वालों को कोई शासकीय सुविद्या भी नहीं हैं राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा की हमारे समाज को मजबूत करने के लिए युवाओं, मातृशक्तियों की भूमीका बहुत जरुरी हैं आप लोग ज्यादा से ज्यादा समय दान समाज के लिए करें ताकि समाज को बल मिल सके बैठक को भूषण पटेल, अशोक पटेल, गोपालन पटेल ने भी संबोधित किया तत्पश्चात विभिन्न प्रकारों के समाजिक प्रकरणों पर विवेचना कर निपटारा कीया गया इस बैठक में समाज के मदन पटेल , छेदन पटेल, श्री नारायण पटेल, बबला पटेल, परस राम पटेल, रोशन पटेल, भागवत पटेल, शेषनारायण पटेल, प्रहलाद पटेल, प्रकाश पटेल, कमलेश पटेल, चंदन पटेल, कमलेश पटेल, आदि बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए.उपरोक्त जानकारी समाज के मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल द्वारा दी गई.