Uncategorized
युवा नेता भूषण तेली की कांग्रेस में हुई वापसी
पार्टी से निलंबित युवा नेता भूषण तेली की पार्टी में वापसी हो गई है। राजीव भवन में में जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, शहर अध्यक्ष गोलछा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने उन्हें गमछा पहनाकर कांग्रेस में वापसी कराई। भूषण तेली ने कहा कि वे कांग्रेस के रीति-नीति प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासनकाल के दौरान हुए कार्यों से प्रभावित हुए हैं और वापस कांग्रेस पार्टी में आए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि भूषण तेली का कांग्रेस प्रवेश हुआ है। इनके वापस आने से स्थानीय स्तर पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। इस दौरान अम्बर चंद्राकर, विशु देवांगन, राकेश मौर्य, पवन यादव, दिनेश यादव उपस्थित रहे।