महाशिवरात्रि पर सनसिटी कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में हुई भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने हुए शामिल दी महाशिवरात्रि की बधाई
कुरुद। सनसिटी कॉलोनी में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने नवनिर्मित मंदिर में भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कॉलोनी वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। सनसिटी कॉलोनी में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के विशेष सहयोग एवं समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा आकर्षक शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा तीन दिनों तक की गई। बुधवार को भव्य कलश यात्रा, कलश स्थापना, गुरुवार को महाजप और शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व पर हवन पूजन के साथ भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमे पांच जोड़े कुलेश्वर चंद्राकर, श्रीमती तृप्ति चंद्राकर घनश्याम महावर श्रीमति मेघा महावर, श्याम बाजपेई श्रीमती ऋतु बाजपेई, पंकज नायडू श्रीमती लक्ष्मी नायडू, विक्रम महावर श्रीमती अनिता महावर सम्मिलित हुए और हवन पूजन पश्चात पूर्णाहुति दी गई। भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर तपन चंद्राकर, अरविंद गुरु, शेषणारायण देवांगन, ओम प्रकाश चंद्राकर,रेखराज गंजीर, मुरारी लाल महावर, श्याम बाजपेई, सुनील बाजपेई, विक्रम महावर, हरीश दादर, बाबूलाल साहू, संतोष साहू, टकेश्वर चंद्राकर, ईशान बाजपेई, गोपी चंद्राकर, संजय साहू, आत्माराम साहू, ओमप्रकाश साहू, महेंद कुर्रे, रूपेंद्र साहू, रूपेन्द्र देवांगन, पारस यादव, कोमल शुक्ला, डॉक्टर श्रीवास्तव, कोमल शुक्ला आदि सनसिटी कॉलोनी सहित नगर भर के श्रद्धालु सम्मिलित हुए।