रामचरित मानस ने सदियों से समाज मे सनातन को संजोए रखा है- पँ. राजेश शर्मा
धमतरी के गोकुलपुर में राम चरित मानस का पुण्य आयोजन किया जा रहा है, हर दिन भगवान श्री राम की कथा का वाचन हो रहा है रोजाना बड़ी संख्या में राम भक्त सनातनी कथा सुनने आ रहे है, गोकुलपुर की सत्संग समिति द्वारा राम चरित मानस का आयोजन किया जा रहा है।धमतरी के भाजपा नेता और समाज सेवी पँ राजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कथा सुनने पहुँचे, पँ राजेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम का चरित्र हम तक राम चरित मानस के माध्यम से ही पहुँचता रहा है, इस पवित्र ग्रंथ की महिमा ये है कि इसने सदियों से समाज मे सनातन को संजो कर रखा है।आयोजन में बतौर अतिथि, खूबलाल ध्रुव, विकास शर्मा,प्राची सोनी, अज्जू देशलहरे, संतोष सोनकर और प्रकाश सालुंके शामिल हुए।
आयोजन कर्ता सत्संग समिति से विजय साहू, महेश साहू,शारदा साहू,रमशीला साहू, और ईश्वर सोनकर उपस्थित रहे, मंच का संचालन एन आर यादव ने किया।