शनि-रवि पुष्य नक्षत्र में दो दिन होगी बाजार में जमकर खरीददारी
शुभ मुहूर्त पर खरीददारी करने से बाजार हो रहा गुलजार
आटो मोबाईल, इलेक्ट्रानिक, सराफा, बर्तन बाजार में बढ़ी रौनक
धमतरी। धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र में शुभ मुहूर्त पर खरीददारी को लाभदायी माना जाता है। इसलिए पुष्य नक्षत्र पर हर साल बाजार गुलजार रहता है। इस बार पुष्य नक्षत्र दो दिन तक रहेगा। आज शनिवार व कल रविवार को भी निर्धारित समय तक पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में शनि व रवि पुष्य नक्षत्र में बाजार में धन वर्षा जमकर खरीददारी से हो सकती है। इस बार पुष्य नक्षत्र 4 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरु होगा। जोकि अगले दिन 5 नवंबर को सुबह करीब 10:28 बजे तक रहेगा। इस प्रकार पुष्य नक्षत्र पर दो दिन खरीदी के लिए महामुहूर्त का संयोग बन रहा है। जो कि काफी मंगलकारी है। ऐसा संयोग करीब 400 साल बाद बना है। 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य मित्र और गजकेसरी योग रहेंगे। इन शुभ योगो के साथ पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि अपनी राशि में रहेगा। इसलिए इस दिन खरीदी करवा बेहद शुभकारी है। 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ सावर्थ सिद्धि, शुभ श्रीवत्स, अमला, वाशि, सरल और गजकेसरी योग बनेंगे। जो कि खरीदी एवं लेनदेन के लिये लाभकारी है। दीपावली पर्व के पूर्व पुष्य नक्षत्र के शुभअवसर पर बाजार में रौनक लौटने लगी।
बाजार में उम्मीद के अनुरुप ग्राहकी पिछले कई दिनों से नही हो पा रही थी, लेकिन आज सुबह से ही खरीददारी करने लोग पहुंचे। सराफा, कपड़े, आटो मोबाईल, इलेक्ट्रानिक, बर्तन दुकानों में अच्छी ग्राहकी रही। पुष्य नक्षत्र को खरीददारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। खरीददारी के लिए मुहूर्त के अनुसार भी बाजार गुलजार रहा। ग्राहकों द्वारा खरीददारी करने रुचि दिखाई गई। ग्राहकों को फिके बाजार के पश्चात पुष्य नक्षत्र से दीपावली तक जमकर खरीददारी की उम्मीद है।
कपड़ा बाजार में ज्यादा ग्राहकी
दीपावली पर्व की खरीददारी में कपड़ा बाजार आगे है। पिछले सप्ताह भर से कपड़ा दुकानों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है। अन्य दुकानों की तुलना में कपड़ा दुकानों रौनक छाने से व्यापारियों में संतुष्टी देखी जा रही है। रेडिमेट मेन्स वियर, लेडिस वियर कपड़ो की बिक्री ज्यादा है। वहीं साड़ी सलवार सहित अन्य प्रकार के कपड़ो की खरीददारी हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा रेडिमेट शर्ट व टी शर्ट, जींस की मांग बनी हुई है।
ग्राहकों के लिए बम्फर ऑफर
दीपावली पर्व विभिन्न प्रतिष्ठानों व दुकानों में ग्राहकों के लिए कई ऑफर चलाये जा रहे है। जिसके तहत ग्राहकों को खरीददारी करने पर विशेष छुट, उपहार के साथ लक्की ड्रा जैसे स्कीम दिये जा रहा है। ग्राहकों में ऑफर को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। इलेक्ट्रानिक व ज्वेलरी बाजार में ग्राहको को लुभाने कई तरह के आफर दिये जा रहे है। किरण ज्वेलर्स, अरिहंत ज्वेलर्स सहित आदि दुकानों में विशेष आफर चलाये जा रहे है। कहीं लक्की कुपन दिया जा रहा तो कहीं प्रोडक्ट में डिस्काउंट देकर ग्राहको को आकर्षित किया जा रहा है।
ऑनलाईन शॉपिंग से व्यापार प्रभावित
आधुनिकता के दौरान में व्यापार भी हाईटेक हो चुका है। कुछ साल पूर्व तक ग्राहक सीधे दुकानों में पहुंचकर खरीददारी करते थे, लेकिन अब ग्राहकों के पास आधुनिक विकल्प मौजूद है। जिसके तहत ग्राहक घर बैठे सैकड़ो प्रोडक्ट मोबाईल पर देखकर सेलेक्ट कर आनलाईन खरीददारी करने लगे है। आनलाईन शॉपिंग में लोगो को कहीं ज्यादा डिस्काउंट व रेंज उपलब्ध हो जाता है। इसलिए ऑनलाईन शॉपिंग का व्यापार बढ़ा है। जिससे दुकानो में ग्राहकी प्रभावित हुई है।