भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में नगरी महाविद्यालय का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
धमतरी। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय में वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,जनभागीदारी अध्यक्ष अजय नाहटा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि युवा देश के भविष्य हैं और युवाओं को प्रत्येक सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे आने वाले समय अपना और देश का भविष्य संवार सके। श्री रोहरा ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली। यह कालेज सन् 1984 से संचालित है लेकिन विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के कार्यकाल में हुए उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से आव्हान किया कि साय सरकार में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।