लोगो की मांग : शहर विकास के लिए जागरुक, समर्पित, योग्य नेता हो महापौर, देशांत जैन जनता की उम्मीदो पर उतर सकते है खरा
सीएसआर फंड लाने सालो से है सक्रिय, शहर को धूल मुक्त बनाने, ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण, रेल्वे रैक प्वांइट बनवाने, ड्रेन सिस्टम में सुधार सहित कई मुद्दो पर निस्वार्थ भाव से करते रहे है प्रयास
सालों से समाजसेवा व राजनीति में सक्रिय है श्री जैन, जनता के भावनाओं के अनुसार भाजपा से हो सकते है सशक्त दावेदार
धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव हेतु आरक्षण के पश्चात महापौर पद अनारक्षित मुक्त होने के चलते सभी वर्ग के नेता महापौर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है। लेकिन लोगों की मांग है कि महापौर उम्मीदवार ऐसा हो जो शहर विकास के लिए जागरुक, समर्पित व योग्य हो। उक्त दायरे में व जनता के उम्मीदों पर भाजपा नेता व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देशांत जैन खरा उतर सकते है।
उल्लेखनीय है कि देशांत सालों से भाजपा की राजनीति व समाजसेवा, जनसेवा में सक्रिय है। निस्वार्थ भाव से शहर विकास व शहरवासियों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने प्रयासरत है। श्री जैन द्वारा सालों तक सीएसआर फंड लाने प्रयास करते रहे। इसके लिए उन्होने रायपुर से लेकर दिल्ली तक पत्राचार भी किया है। अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर धमतरी को हक दिलाने जुटे रहे। धमतरी शहर सालों से धूल की समस्या से जूझ रहा है। इससेे राहत दिलाने ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण की मांग प्रमुखता से करते रहे है। साल 2015 में बड़ा आंदोलन उनके द्वारा किया गया था। जिसके परिणाम स्वरुप नेशनल हाईवे में ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण कराया गया जिससे काफी हद तक धूल की समस्या कम हुई। वर्तमान में भी वे शहर के अन्य प्रमुख मार्गो में ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण की मांग करते रहते है। दशको की मांग के बाद जब धमतरी को बड़ी रेल लाईन की सौगात मिली तब ऐसी स्थिति बन रही थी कि रैक प्वाइंट धमतरी से शिफ्ट हो सकता था लेकिन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जागरुक नागरिक व विभिन्न संगठनों के साथ रेल्वे डीआरएम से मुलाकात कर धमतरी में ही रैक प्वाइंट बनाने की मांग प्रमुखता से रखे। जिसके परिणाम स्वरुप धमतरी में ही रैक प्वांइट का निर्माण होगा। दशकों से शहर जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में देशांत जैन शहरवासियों को जल भराव की समस्या से राहत दिलाने व्यापाक प्लानिंग व सर्वे के पश्चात ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हेतु कार्य करने की मांग करते रहे है। ताकि जनता की राशि का सदुपयोग हो और शहरवासियों को जल भराव की समस्या से राहत मिले। इसके लिए वे पूर्व में शहर भ्रमण करते रहे है।
जिला अस्पताल में 300 बेड बढ़ाने, मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के दायरे में लाने चलाया अभियान
भाजपा नेता व समाजसेवी देशांत जैन जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे है। सालों से धमतरीवासी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने की मांग कर रहे है। इस मांग को पूरा कराने तथ्यो की पड़ताल कर श्री जैन ने जिला अस्पताल की क्षमता 300 बेड करने की मांग रखी क्योंकि यह क्षमता होने के पश्चात जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने में नियमों की रुकावट नहीं रहेगी। इसके लिए वे लगातार शहरवासियों से मिलते रहे है। विभिन्न व्यापारिक व समाजिक संगठनों का भी समर्थन उन्हें मिलता रहा है।
शहरहित में लगातार है सक्रिय
बता दे कि देशांत जैन सालों से भाजपा के राजनीति में सक्रिय है। विभिन्न पदों पर रहते हुए भाजपा को मजबूती प्रदान करते रहे है। धमतरी शहर में उनकी पहचान भाजपा नेता से ज्यादा उनके जनहित के प्रयासों को देखते हुए जनसेवक के रुप में है। शहरहित की मांग को लेकर हमेशा मुखर रहते हुए प्रभावी ढंग से मांग को रखते रहे है। धमतरी को पहले सबसे पुरानी नगर पालिका होने का गौरव प्राप्त था। वहीं विगत 10 सालों से धमतरी नगर निगम बन चुका है। धमतरी का 138 सालों नगरीय निकाय इतिहास रहा है। बाउजूद इसके धमतरी विकास में पिछड़ा माना जाता है। ऐसे में शहरवासी अब विकास की आवश्यकता को समझते हुए विकास को धरातल पर लाने वाले महापौर की मांग करने लगे है। ऐसे में देशांत जैन भाजपा से योग्य उम्मीदवार हो सकते है।