छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में शामिल हुए शरद लोहाना, मोहन लालवानी
धमतरी। राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में ग्राम छाती में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना के कहा कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी खेलों को पुर्नजीवित करने के लिये मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की है जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों खासा उत्साह है। सभी वर्ग से जुड़े लोग छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल से अपनी प्रतिभा को उजागर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक खेलों से हमे जोडऩे के लिये छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की है।
इस अवसर पर सरपंच राकेश देवांगन, राजेन्द्र चन्द्राकर अंबर चंद्राकर, तुकाराम साहू, बहाल कंवर, मोहन लाल धु्रव, मोनार्क चन्द्राकर, शुभम यदु, शिव चन्द्राकर, पवन बघेल, भूपेंद्र साहू, ममता ठाकुर, रमेश साहू, टीना चन्द्राकर, हिना चन्द्राकर, अम्बर चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।