श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन
नगर पंचायत आमदी के वार्ड 6 में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से हेमन्त माला, तेजराम साहू, लक्ष्मी जीतेन्द्र पटेल, प्रशांत पटेल, बिसु राम पटेल, टिकेश पटेल, युवराज पटेल, पवन पटेल, कमलेश पटेल, महेश पटेल, जीनू पटेल, छबलू यादव, राजेंद्र पटेल, हेम लाल साहू, प्रवीण साहू सहित वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मातृ शक्ति और मोहल्ले वासियों ने इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। यज्ञ और पूजा-अर्चना के बाद सभी उपस्थित जनों को प्रसाद का वितरण किया गया।यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक रहा और नगर आमदी में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजन समिति ने इस अवसर पर सभी उपस्थितों का आभार प्रकट किया।