Uncategorized

किसान, महिला, गरीब एवं युवा वर्ग के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार विशेष रूप से कटिबद्ध : रंजना साहू

जि़ला सहकारी संघ के तत्वाधान में दुग्ध सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं प्रबंधकों द्वारा किया गया प्रशिक्षण का आयोजन

धमतरी। जि़ला सहकारी संघ धमतरी के तत्वाधान में जिले के दुग्ध सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं प्रबंधकों द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, विभागीय योजनाओं की जानकारी व लेखा एवं प्रबंधन विषय पर दुग्ध शीत केंद्र मुजगहन धमतरी के परिसर मे प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रंजना डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक धमतरी, अध्यक्षता परिणीता साहू संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर, विशेष अतिथि धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, डॉ. एम एस बघेल उपसंचालक पशुपालन विभाग, पीसी ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर, राजेश जैना प्रभारी क्षेत्र संचालन दुग्ध महासंघ, टेमन लाल साहू अध्यक्ष जि़ला संघ धमतरी, संघ के संचालक सदस्य उषा ओमप्रकाश साहू उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना साहू ने अपने उदबोधन में कहा की पशुपालकों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर शासन की सब्सिडी आधारित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकार की मुख्य चार प्राथमिकता जिसमें किसान, महिला, गरीब एवं युवा सभी के विकास के लिए सरकार विशेष रूप से प्रतिबद्ध है, समय पर उचित जानकारी पशुपालकों को मिलनी चाहिए जिससे वह शासन की योजनाओ को समझ कर लाभ उठाकर आगे बढ़े। कार्यक्रम के अध्यक्ष परिणीता साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि सहकारिता को समझना जन-जन के लिए आवश्यक है ताकि हम मिलजुल कर समाज के बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। डॉ. एमएस बघेल उपसंचालक ने कहा की दूध खरीदी का दर पूरे भारत में लगभग एक समान है उसी के बराबर छत्तीसगढ़ में भी दूध की खरीदी की जा रही है। पशुपालकों को चारा उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है, इससे दुग्ध उत्पादन की लागत में नियंत्रण किया जा सकता है। नेपियर एवं हेजलूशन चारा से पशुओं में पोषक तत्वों की पूर्ति होती। डॉ प्रमोद ठाकुर ने बताया की पशुपालन के चार स्तंभ पशु प्रजनन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, पशु पोषण के अंतर्गत पशुओं के लिए पोषक आहार हरा चारा की अति आवश्यकता, पशु स्वास्थ्य, पशु प्रबंधन। प्रगतिशील पशुपालक रामलाल साहू ने अपने अनुभव आधारित जानकारी साझा किया। उनके संपर्क नंबर 0787886214 पर मार्गदर्शन ले सकते है। पीसी ध्रुव सीईओ ने समिति के गठन, पंजीयन, दस्तावेजीकरण जिसमे सदस्यता पंजी शेयर होल्डिंग पंजी का संधारण, दुग्ध संकलन पंजी संधारण, प्रबंध समिति के बैठक पंजी संधारण, कैलेंडर वर्ष के समय सीमा में अंकेक्षण नही कार्य जाने पर प्रबंधक को व्यतिगत आर्थिक दंड 5000 के बारे में विस्तार से चर्चा किया साथ ही समय पर निर्वाचन एवं अंकेक्षण के संबंध में जानकारियां दी। राजेश साहू प्रशिक्षक ने विस्तार जानकारी दी। प्रशिक्षक सुरेश पटेल ने लेखा संधारण, वाऊचिंग व दस्तावेजीकरण के बारे में जानकारी दिए। कार्यक्रम के अंत में मंचाशीन अतिथियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन जिला संघ प्रबंधक ए पी गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में दूुग्ध उत्पादक समिति के पदाधिकारी, सदस्य, प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुकेश देवांगन प्रभारी शीत केंद्र मुजगहन का सहयोग रहा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!