लोस चुनाव में जिले में कांग्रेस को मिली हार की वरिष्ठ नेताओं ने की समीक्षा
रायपुर में आयोजित बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष, विधायक, पीसीसी उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों से वरिष्ठ नेताओं ने पूछा हार का कारण
धमतरी। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा हो रही है। जिसके तहत कल पीसीसी कार्यालय में बैठक लेकर पदाधिकारियों से हार के कारणों को जानने के प्रयास किया गया। बैठक में धमतरी जिले के कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए जिनसे भी वन टू वन हार के कारणों की समीक्षा की गई।
ज्ञात हो कि हार की वजह ढूंढने के लिए कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमेन एम वीरप्पा मोइली, कांग्रेस नेता हरिश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री व महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, चंदन यादव मौजूद रहे। वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पीसीसी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, शहर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, कांग्रेस नेता होरीलाल साहू सहित कांग्रेस के सभी विंग के अध्यक्षो से हार के कारणों के बारे में पूछा। साथ ही बैठक में कहा गया कि कहीं न कहीं कुछ कमी रह गई जिसके चलते हम पिछड़े, उन कमियों को दूर कर नई ऊर्जा व जोश के साथ आगामी चुनावो में जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़े।