गर्मी से हलाकान हुए लोग, नौतपा के दौरान खूब तपा सकता है सूर्य
धमतरी। मई माह के अंतिम सप्ताह में भी सूर्य द्वारा आग बरसाया जा रहा है। इससे भीषण गर्मी पडऩे लगी है। आलम यह है कि पंखा एवं कूलर भी राहत देने में नाकाम साबित होने लगे है। इन दिनों पड़ रहे तेज गर्मी ने पिछले कई सालो का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे बचने लोग तरह तरह के जतन करने में लगे हुए है। वहीं कल से नौतपा की शुरुवात होगी। नौतपा के दौरान पृथ्वी सूर्य के नजदीक रहता है। इससे गर्मी ज्यादा पड़ती है। हालांकि मौसम में बदलाव से राहत मिल सकती है। लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश हो रही है। इससे गर्मी के साथ साथ लोगो को उमस का भी दंश झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह नौ बड़े से ही गर्म हवाओं का चलना शुरु हो जाता है। इससे बचने घर से बाहर निकलने वाले लोग चश्मा, टोपी, गमछा सहित अन्य उपयोग करने लगे है। साथ ही गन्ना जूस, आम जूस, लस्सी, सहित अन्य शीतल पेय की मांग बढऩे से इन विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए है। तेज गर्मी के चलते दोपहर में सड़को में भी वीरानी छाने लगी है। बहरहाल गर्मी एवं उमस ने सभी वर्ग को झकझोर के रख दिया है।