Uncategorized
नगर निगम बनते ही भाजपा के लोग निगम में भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे है– राजेश पांडेय
नगर निगम बनने के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा अपने परिवार के सदस्यो को निगम के कार्यों में ठेकेदारी देकर खूब भ्रष्टाचार किया गया.एलईडी लाइट सप्लाई का कार्य भी एक भाजपा के नेता परिवार के सदस्य द्वारा किया गया है । अगर इन्हें लगता है कि एलईडी लाइट में घोटाला हुवा है पार्षद राजेश पांडेय ने महापौर और निगम आयुक्त से मांग की है की इसकी जांच की जाए।राज्य में अब भाजपा की सरकार है और ये जैसा जांच करवाना चाहते है करवाए सिर्फ पेपर बाजी बयान बाजी से काम नही चलेगा. इनका काम सिर्फ हंगामा खड़ा कर लोगो को दिग्भ्रमित करना रहा है निगम हित और निगम विकास के बारे में भाजपा पार्षदों को चिंता नहीं है ।