एथलेटिक्स चैंपियन दिनेश सोनकर का भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा सहित नगर वासियों ने किया स्वागत
धमतरी। नेपाल में इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। स्पर्धा में देश के 134 खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें धमतरी के दिनेश सोनकर ने भी हिस्सा लिया था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दो गोल्ड मेडल एथलेटिक्स गोला फेंक, तावा फेंक में दिलाए। धमतरी शहर के रामपुर वार्ड में रहने वाले 55 वर्षीय खिलाड़ी दिनेश सोनकर का इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन हुआ था। भारत के 134 खिलाडिय़ों व छत्तीसगढ़ के 6 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। जिसमें धमतरी के दिनेश सोनकर ने गोला फेक, तावा फेक इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वदी श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल को पछाड़ा। उनका पहला प्रयास 11.80 मीटर, दूसरा प्रयास 12.20 मीटर, व तीसरा प्रयास 12.42 मीटर रहा। बता दें कि दिनेश सोनकर 14 वर्ष कि उम्र से एथलेटिक्स गेम्स के अंतर्गत थ्रो इवेंट् में खेलते आ रहे हैं। बिना कोच के 100 से अधिक मेडल जीतकर वे नाम कर चुके हैं। दिनेश सोनकर के धमतरी आगमन पर बिलाई माता मंदिर के पास भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, संतोष सोनकर, प्रीत सोनकर, रामेश्वर सोनकर, अखिलेश सोनकर, धनेश सोनकर, हेमंत सोनकर, अनीता सोनकर, रितिका यादव, राजू भालेकर, विजय रकटाट्टे, सुभाष चंद्राकर, शुभम यदु, तनवीर सिन्हा, पंकज यादव, गिरिराज साहू, सुशांत साहू, पंकज यादव, पुष्पराज उपाध्यय, नीलू साहू, हरीश साहू, यश गाँधी, महेंद्र नेताम, गोविंदा सोनी, रोशन साहू, श्रेयांश साहू आदि ने स्वागत किया।