युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने विश्वविजेता मुक्केबाज़ मैरी कॉम से की भेंट, नशा छोड़ो अभियान को मिला समर्थन

धमतरी. धमतरी के युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज़ और पद्म भूषण सम्मानित खिलाड़ी मैरी कॉम से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कोमल संभाकर ने मैरी कॉम को अपने द्वारा चलाए जा रहे नशा छोड़ो अभियान की जानकारी दी और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया।कोमल संभाकर ने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य है स्वस्थ युवा, सशक्त भारत। इस मुहिम के अंतर्गत अब तक कई स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।मैरी कॉम ने कोमल संभाकर की पहल की सराहना करते हुए कहा, नशे से दूर रहकर ही युवा अपने जीवन और देश के भविष्य को संवार सकते हैं। ऐसे अभियानों की जरूरत आज हर राज्य को है। मैं जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर इस नेक पहल में भाग लूंगी।यह मुलाकात महज औपचारिक नहीं, बल्कि प्रेरणादायक रही। कोमल संभाकर ने मैरी कॉम को अभियान की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया और उनके समर्थन को युवाओं के लिए ऊर्जा का स्रोत बताया।इस मुलाकात से नशा छोड़ो अभियान को एक नई गति और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में एक बड़ा जनजागरूकता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मैरी कॉम सहित कई अन्य राष्ट्रीय हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

