प्रकृति माँ की तरह हम संतानो की है रक्षक, पौधरोपण कर निभायें नैतिक धर्म-: दयाराम साहू
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने दर्री में ,मोदी जी के आह्वान पर लगाये गये पौधे
धमतरी। वृक्षों की कटाई तथा जमीन के बंजर होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने की दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देशवासियों से आह्वान कर कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का राष्ट्रीय दायित्व है कि वह एक पेड़ अपने मां के नाम पर लगाए जिसका जनमानस पर स्वच्छता ही सेवा है अभियान के जैसा प्रतिसाद अब धरातल पर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में महानदी के तट पर बसे ग्राम दर्री में वृक्षारोपण करने हेतु सैकड़ो हाथ आगे बढ़े, जिसके अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए सभी ने शपथ ली की हम वृक्ष लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे, आज से पांच साल पूर्व भी पूरे ग्रामवासियों के सहयोग से वृहद हजारों फल दार वृक्षारोपण कर नई क्रांति का आगाज कर चुके है। इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता एवं साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने सभी को वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए आह्वान करते हुए स्वयं वृक्षारोपण को जोड़ते हुए कहा है कि जिस प्रकार से एक मां अपने संतान को समुचित परवरिश करते हुए नेक इंसान बनाती है वैसे ही प्रकृति अपने संतान की तरह हमें अपना जीवन यापन करते हुए स्वस्थता प्रदान करने के लिए सहायक सिद्ध होती है इस अवसर पर उपस्थित सरपंच गितेश्वरी साहू ने गांव की समस्त मातृ शक्तियों से ऐसे अभियान में जुड़कर औरों को वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रेरित करने की बात कही है इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जनों में उप सरपंच शेखन साहू, दौलत राम साहू, निरंजन साहू, रामदयाल साहू अध्यक्ष, नेतराम कुम्भकार, धीश साहू, पुरसोत्तम कुम्भकार, भारत साहू अशोक कुम्भकार , प्रभु साहू , छबिल साहू ,घनश्याम साहू , जगनू गायकवाड़, सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता प्रदान किया।