शराब दुकान हटाने सहित 8 सूत्रीय मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
पूर्व गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन के नेतृत्व में गंगरेलवासियों ने दिया ज्ञापन
धमतरी। गंगरेल के ग्रामीण भाजपा नेता व पूर्व गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगो को लेकर एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल से मिले। इस दौरान उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बरदिहा लेक व्यू में प्रस्तावित बियरबार शराब दुकान एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि प्रस्तावित शराब दुकान हटाया जाये इसके अतिरिक्त 8 सूत्रीय मांगो के संबंध में पूर्व में 13 अगस्त को चक्काजाम किया गया था जिस पर समस्याओं के निराकरण व मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। शासन से अब तक मांगो के संबंध में कोई जबाव व सूचना नहीं मिला है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। अत: मांगो को पूरा करने की मांग ग्रामीणों ने एसडीएम से की है। ज्ञापन सौंपने वालो में हेमेन्द्र, आशीष ढीमर, नीलकमल, दिलीप तारक, किशन लाल, गुरुचरण, गंगरेल उपसरपंच, पंच आदि शामिल रहे।