प्रहलाद की भक्ति में वह शक्ति थी जिससे भगवान अवतरित हुए : आचार्य किशोरी चारूलता
जग कल्याण एवं असुर संहार के लिए प्रभु ने लिए अनेक अवतार : रंजना साहू
धमतरी- गोकुलपुर वार्ड के सत्संग भवन समीप चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महा पुराण कथा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुँचकर व्यासपीठ को प्रणाम कर आशीर्वाद लिए व कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किए। कथा वाचिका भागवताचार्य किशोरी चारुलता बहुत ही सुंदर ढंग से श्रोताओं को कथा से रसपान करा रही है, जिसमे आनंदकंद भगवान श्री हरि विष्णु के अनेक अवतारों की कथाओं के साथ विभिन्न कथाओं को विस्तार पूर्वक श्रोतागण को सुना रहे हैं। कथा दिवस के दिन कथावाचिका ने भक्त प्रहलाद कथा , नरसिंह अवतार कथा, अजामील प्रसंग, नरकों का वर्णन कथा रसपान कराए। कथा रसपान करते हुए श्रोतागणो को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि जग कल्याण एवं असुर संहार के लिए प्रभु ने अनेक अवतार लिए है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान मोक्ष का मार्ग है प्रत्येक कथा में आनंदकंद भगवान श्री हरि विष्णु के अनेक अवतारों का वर्णन है, उन्होंने इस धरती पर जब-जब असुरों ने विनाश किया, उस समय धरती में तारणहार के रूप में अवतार लिए हैं और असुरों का संहार किए हैं। इस अवसर पर कथा रसपान करने विजय साहू , विनोद रणसिंह , सीमा चौबे , महेश साहू , सोमनाथ साहू, वेदूराम यदु, ओमप्रकाश कंवर, श्रीमद् भागवत कथा में परिक्षित के रुप में विराजमान जोधन साहू, रामचंद साहू, श्रीमती कृष्णा साहू, पदमणी साहू सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।