सभापति मोटवानी ने दी दीप उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं

धमतरी। दिवाली के पावन पर्व पर निगम लोककर्म विभाग सभापति विजय मोटवानी ने नागरिक सहित क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंगलमय जीवन की प्रार्थना प्रभु श्री राम से करते हुए सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना की श्री मोटवानी पांच दिवसीय दीप उत्सव का अभिनव आस्था और श्रद्धा का हिस्सा सुआ नृत्य को जीवंत बनाएं रखने वाले लोगों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया उनके प्रति सभी से आग्रह किया है कि यही हमारी सनातन परंपरा संस्कृति एवं मान्यताओं को आगे बढऩे का एक सार्थक एवं प्रभावशाली माध्यम है इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का नैतिक दायित्व है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की पहचान फड़की सुआ राउत नाचा माता जैसे पारंपरिक रिवाज तीज त्योहारों को सहेज कर आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें यही हमें हमारी परंपरा को सिखाते हुए आने वाली पीढ़ी को इसमें सौंपने का संदेश देते हैं।
